ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीघटना के खुलासे को तीन दिन का अल्टीमेटम

घटना के खुलासे को तीन दिन का अल्टीमेटम

सस्पेंड कराने की मांग करेंगे। बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े भगवानपुर कस्बे के आभूषण व्यापारी नितिन बंसल की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर लूटपाट की थी। साथ ही नितिन बंसल की कनपटी पर तमंचा मारकर उसे...

घटना के खुलासे को तीन दिन का अल्टीमेटम
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 21 Aug 2019 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने भगवानपुर में सुनार के साथ दिनदहाड़े हुई लूट की तीन दिन में खुलासे की मांग की है। पीड़ित व्यापारी लक्सर विधायक का रिश्तेदार है। कहा कि घटना का खुलासा नहीं होता है तो वे मुख्यमंत्री से मिलकर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े भगवानपुर के आभूषण व्यापारी नितिन बंसल की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर लूटपाट की थी। साथ ही नितिन बंसल की कनपटी पर तमंचा मारकर उसे घायल भी कर दिया था। पीड़ित नितिन बंसल की ससुराल सुल्तानपुर में है। उनके ससुर लक्सर के भाजपा विधायक संजय गुप्ता के चचेरे भाई हैं। घटना को लेकर लक्सर विधायक ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को लक्सर कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि भरे बाजार में दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा की गई लूट की घटना पुलिस की असफलता दर्शाती है। पुलिस खनन के ट्रैक्टर और ट्रक पकड़ने में व्यस्त हैं। बदमाशों की तरफ पुलिस का कोई ध्यान नहीं है। यही वजह है बदमाश खुलेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने मांग की कि पुलिस तीन दिन में नितिन बंसल के साथ लूटपाट करने वाले बदमाशों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करें। साथ ही चेतावनी दी कि ऐसा नहीं हुआ तो वे खुद मुख्यमंत्री से मिलकर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। वार्ता के दौरान उनके साथ पृथ्वी सिंह राणा, सरदार जसवीर सिंह, राजेश गुप्ता, विनय गुप्ता, सरदार रोशन सिंह, नकली राम, पाल सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें