Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीThree-Day Teacher Workshop on Science and Mathematics Concludes Successfully in DIET

शिक्षकों ने सीखी विज्ञान और गणित की प्रयोगात्मक तकनीक

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया, जिसमें शिक्षकों को विज्ञान और गणित की विभिन्न बारीकियां सिखाई गईं। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और किट वितरित किए गए।...

शिक्षकों ने सीखी विज्ञान और गणित की प्रयोगात्मक तकनीक
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 24 Aug 2024 01:07 PM
हमें फॉलो करें

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में आयशर पुणे एवं स्कर्ट देहरादून के समन्वयन से आयोजित शिक्षकों की तीन दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। कार्यशाला में शिक्षकों को विज्ञान और गणित की विभिन्न बारीकियां सिखाई गईं। डायट प्रभारी प्राचार्य कैलाश डंगवाल और आईं राइज समन्वयकों ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और किट वितरित किए। कार्यशाला के समन्वयक अनिल कुमार धीमान ने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों को विज्ञान और गणित पढ़ाने की रोचक तकनीक बताईं गईं। जिससे बच्चों में ज्ञान के साथ कौशल विकास भी हो सकेगा और उनमें वैज्ञानिक का विकास होगा। मुख्य प्रशिक्षिका प्रदन्या पुजारी, शुभांगी, अदेरश्वीर भारद्वाज, राजकुमार और अनिल कुमार ने कार्यशाला में कक्षा अध्यापन से संबंधित जानकरियां दी। एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक आशा पैन्युली और जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं डायट प्राचार्य कमलेश कुमार गुप्ता ने भी कार्यशाला के बीच में अपने अनुभव, विज्ञान और गणित की बारिकियों के बारे में बताया। इस मौके पर आयशर पुणे के मुख्य अन्वेपक हरिनाथ चक्रपाणी, सौरभ दुबे, आईं राइज चीफ नितिन तिवाने और जिले के विभिन्न विद्यालयों के 52 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें