
विद्यार्थियों को नेतृत्व क्षमता से गुर सिखाए
संक्षेप: बुग्गावाला। बुग्गावाला क्षेत्र के बुधवाशहीद गांव स्थित बाबा लक्खी शाह बंजारा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को
बुग्गावाला क्षेत्र के बुधवाशहीद गांव स्थित बाबा लक्खी शाह बंजारा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। कक्षा 3 से 10 तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अनुशासन, टीमवर्क, प्राथमिक उपचार, टेंट निर्माण जैसे स्काउटिंग अभ्यास किए। शिविर ने बच्चों में नेतृत्व, सहयोग और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित की। प्रिंसिपल रश्मि चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि समापन पर विद्यार्थियों ने इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव बताया। समापन समारोह में विद्यालय संचालक अमित चौधरी, गोविंद चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




