ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीतीसरी आंख से होगी कांवड़ मेले की निगरानी

तीसरी आंख से होगी कांवड़ मेले की निगरानी

भगवानपुर कस्बे में तीसरी आंख से कांवड़ मेले में आने वाले संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी। कांवड़ मेला शुरू होते ही पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न महत्वपूर्ण...

तीसरी आंख से होगी कांवड़ मेले की निगरानी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 29 Jul 2018 10:17 PM
ऐप पर पढ़ें

भगवानपुर कस्बे में तीसरी आंख से कांवड़ मेले में आने वाले संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी। कांवड़ मेला शुरू होते ही पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न महत्वपूर्ण चौराहों और संपर्क मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी।

कस्बा भगवानपुर में उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे काली नदी चौकी और मंडावर चेक पोस्ट के साथ-साथ अन्य संपर्क मार्ग भी सटे हैं। कांवड मेले में आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो और मेले में आने वाले संदिग्धों पर नजर रखने के लिए लिए सीमा से सटे मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही आपराधिक घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। थानाध्यक्ष राजीव चौहान ने बताया कि कांवड मेला संपन्न कराने के लिए सीमा से सटी चौकी और संपर्क मार्ग सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से संदिग्ध लोगों पर पुलिस नजर रख सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें