ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीझबरेड़ा के बाजारों में सीसीटीवी कैमरे रखेंगे नजर

झबरेड़ा के बाजारों में सीसीटीवी कैमरे रखेंगे नजर

कस्बे के बस अड्डा, मुख्य बाजार, शिव चौक अब सीसीटीवी कैमरा की नजर में होंगे। इसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणिकांत मिश्रा, पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह और डॉ. गौरव चौधरी ने दीप जलाकर किया। ...

झबरेड़ा के बाजारों में सीसीटीवी कैमरे रखेंगे नजर
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 24 Jun 2017 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे के बस अड्डा, मुख्य बाजार, शिव चौक अब सीसीटीवी कैमरा की नजर में होंगे। इसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणिकांत मिश्रा, पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह और डॉ. गौरव चौधरी ने दीप जलाकर किया। नगर पंचायत की ओर से कस्बे में अपराध कम करने के लिए पुलिस को इसमें पूरा सहयोग करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आठ सीसीटीवी कैमरों द्वारा काम करना शुरू कर दिया है। एक दो दिन में चार और कैमरे काम करना शुरू कर देंगे। पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि कस्बा विकास की ओर अग्रसर हैं। कस्बे की सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है। कस्बे में कोई कच्ची सड़क नहीं है। सुरक्षा के लिहाज से अब नगर पंचायत की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इससे अपराध में कमी आएगी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणिकांत मिश्रा ने कहा कि पूरे प्रदेश में पहला कस्बा है, जहां नगर पंचायत की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे लगने से पुलिस को काफी मदद मिलेगी। सीओ परीक्षित कुमार ने कहा कि ईद का त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं। उन्होंने कहा कि दस जुलाई से कांवड़ मेला शुरू होने जा रहा है। इस दौरान कोई भी अफवाह हो या कोई दुर्घटना हो पुलिस को सूचना दें। शांति बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में कई योजनाओं में कस्बा पहले नंबर पर है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड हो या प्रधानमंत्री योजना के तहत कस्बे में 72 मकान बनाए गए। बताया कि सीसीटीवी कैमरे थाने से जोड़ दिए गए हैं। इस मौके पर डॉ. जोध सिंह वर्मा, थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह, एसआई चिंतामणि, डॉ. अरविंद कुमार, नवाब तौमर, अनुज कुमार, मुकेश कश्यप, पवन सैनी, रघुवीर सैनी, यशपाल, इंद्रेश मोती, महावीर सिंह, महेंद्र सिंह, जुल्फकार, शकील अहमद, राजपाल सैनी, सुरेंद्र वर्मा, रजनीश, फकीर चंद, इसम सिंह, रमेश सैनी,ओमपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें