बॉर्डर पर बारात के वाहनों की रैंडम जांच होगी

कोरोना की जांच रैंडम होगी। मंगलवार को शादियां भी हैं। बारात के वाहन सवारों की भी रैंडम कोराना जांच की...

offline
 बॉर्डर पर बारात के वाहनों की रैंडम जांच होगी
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , रुडकी
Mon, 15 Feb 2021 4:10 PM

वसंत पंचमी पर स्नान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम बॉर्डर पर तैनात रहेगी। स्नान के लिए जाने वाले सभी श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की जाएगी और कोरोना की रैंडम जांच होगी। मंगलवार को शादियां भी हैं। बारात के वाहन सवारों की भी रैंडम कोराना जांच की जाएगी।

कुंभ मेले का तीसरा स्नान मंगलवार को वसंत पंचमी पर पड़ रहा है। हालांकि, चौदह जनवरी और ग्यारह फरवरी को हुए स्नान में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रही। प्रशासन की ओर से पहले ही यात्रियों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आने की सलाह दी गई है। लेकिन यह अनिवार्य नहीं है। बॉर्डर पर भी जांच हो रही है। ग्यारह फरवरी के स्नान में कई श्रद्धालु अपने साथ नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आए थे। जो श्रद्धालु रिपोर्ट लेकर नहीं आए थे उन सभी की स्क्रीनिंग बॉर्डर पर की गई। जिससे लक्षण दिखाई देने पर उनकी कोरोना की जांच हो सके। बॉर्डर पर कोरोना की रैंडम जांच की गई। रैंडम हुई रैपिड जांच में उसी समय रिपोर्ट दी गई। कार सवारों और टूरिस्ट बसों से आने वालों की जांच की गई। बॉर्डर पर जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें बनायी गई थी। करीब आधे से पौना घंटा जांच में लगा। मंगलवार को वंसत पंचमी स्नान पर भी सुबह सात बजे से नारसन बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करेगी। वसंत पंचमी को शादियां भी बड़ी संख्या में हैं। बाहर से भी लोग शादियों में शामिल होने आते हैं। बारात के वाहनों की रैंडम जांच की तैयारी की जा रही है। अगर बारात की किसी एक गाड़ी को रोका जाता है तो उसमें एक या दो लोगों की ही रैपिड जांच कर उसी समय रिपोर्ट दे दी जाएगी। नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विवेक तिवारी ने बताया कि वसंत पंचमी स्नान पर भी ग्याह फरवरी को हुए स्नान की व्यवस्था को लागू किया जाएगा। बारात के वाहनों की रैंडम जांच की जाएगी। बताया कि निजी लैब भी कोरोना की जांच बॉर्डर पर कर रही है। लैब टीम सोमवार देर शाम से जांच करेगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार सुबह से जांच करेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड की अगली ख़बर पढ़ें
Narsan-community-health-center Dr Kumbh Mela Health Department
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें