ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीलूटकांड पर भड़के व्यापारी, एएसपी को घेरा

लूटकांड पर भड़के व्यापारी, एएसपी को घेरा

गंगानगर क्षेत्र में तेल कारोबारी से हुई लाखों रुपये की लूट पर व्यापारियों का पारा चढ़ गया है। व्यापारियों ने मंगलवार को कोतवाली में एएसपी मंजूनाथ टीसी का घेराव कर लूट का जल्द खुलासा करने और बदमाशों की...

लूटकांड पर भड़के व्यापारी, एएसपी को घेरा
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 31 Oct 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगानगर क्षेत्र में तेल कारोबारी से हुई लाखों रुपये की लूट पर व्यापारियों का पारा चढ़ गया है। व्यापारियों ने मंगलवार को कोतवाली में एएसपी मंजूनाथ टीसी का घेराव कर लूट का जल्द खुलासा करने और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। चेताया कि मामले में पुलिस ने शिथिलता बरती तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। व्यापारियों के तेवर देख पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करने के लिए 72 घंटे का समय मांगा है।बीती सोमवार रात शहर के प्रतिष्ठित तेल कारोबारी पारस अग्रवाल पुत्र सत्यप्रकाश अग्रवाल पुष्कर मंदिर मार्ग स्थित दुकान से दिनभर की बिक्री के नौ लाख रुपये स्कूटर की डिग्गी में लेकर गली नंबर पांच गंगानगर आवास पर जा रहे थे। जैसे ही घर के करीब पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे तीन बाइक सवार बदमाशों ने धावा बोलते हुए स्कूटर छिनने की कोशिश की।तेल कारोबारी ने विरोध जताया तो एक बदमाश ने सरिये से हमला किया और दूसरे ने कनपटी पर तमंचा तान दिया। इसी बीच तीसरे बदमाश ने स्कूटर और नकदी छीन ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। इस लूट की घटना से व्यापारियों में दहशत फैली।मंगलवार को घटना पर बिफरे व्यापारी कोतवाली पहुंचे और एएसपी मंजूनाथ टीसी का घेराव किया। आक्रोशित व्यापारियों ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बेखौफ बदमाश खुलेआम अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस कार्रवाई करने के बजाय निजी स्वार्थ से जुड़े कार्य में व्यस्त है। चेताया लूटकांड का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो चक्का जाम, घेराव जैसे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। एएसपी ने 72 घंटे की मोहलत मांगी है।प्रदर्शन में नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष जयदत्त शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, श्रवण कुमार जैन, नितिन गुप्ता, आशू अरोड़ा, मदनमोहन शर्मा, हरगोपाल अग्रवाल, सूरज गुलाटी, पवन शर्मा, मनोज कालरा, नवल कपूर, अरविंद भट्ट आदि शामिल रहे।नौ नहीं तीन लाख लूटेएएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया बदमाशों ने तेल कारोबारी से तीन लाख रुपये लूटे हैं। डिग्गी में नौ नहीं तीन लाख रुपये थे। इसकी पुष्टि कारोबारी की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में हुई है,। इसमें कारोबारी ने तीन लाख का जिक्र किया है।घटनास्थल से जुटाए साक्ष्यलूट के बाद किरकिरी झेल रही पुलिस ने मंगलवार को घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। आसपास घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटी फुटेज खंगाले। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने आश्वासन दिया कि घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। बीती देर रात हत्थे चढ़े दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।फोटो कैप्शन 01 : लूट के खुलासे के लिए मंगलवार को व्यापारियों ने एएसपी का घेराव किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें