ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपंद्रह मरीजों की आंखों में मिला सफेद मोतिया बिंद

पंद्रह मरीजों की आंखों में मिला सफेद मोतिया बिंद

सुल्तानपुर के पश्चिम बहनी तट पर रविदास आश्रम में लगे निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 160 मरीजों में से 15 में सफेद मोतिया बिंद पाया गया। जिन्हें हंस फाउंडेशन की चिकित्सा सेवा के लिए आयी टीम ऑपरेशन...

पंद्रह मरीजों की आंखों में मिला सफेद मोतिया बिंद
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 03 Sep 2017 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

सुल्तानपुर के पश्चिम बहनी तट पर रविदास आश्रम में लगे निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 160 मरीजों में से 15 में सफेद मोतिया बिंद पाया गया। जिन्हें हंस फाउंडेशन की चिकित्सा सेवा के लिए आयी टीम ऑपरेशन के लिए अपने साथ ले गई।रविवार को निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति की ओर से हंस फाउंडेशन के सहयोग से पश्चिम बहनी तट पर बने रविदास आश्रम में निशुल्क नेत्र चिकित्सा और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/ सिविल जज मीना देउपा और लक्सर सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने दीप जलाकर की। सिविल जज ने शिविर में पहुंचे लोगों से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने को कहा। बताया कि जो गरीब लोग कोर्ट के किसी मामले में पैरवी के लिए वकील करने में असमर्थ हैं उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वकील कराने सुविधा प्रदान करता है। ऐसे लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में एप्लीकेशन देकर वकील की मांग कर सकते हैं। इस दौरान हंस फाउंडेशन के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. ओपी वर्मा ने अपनी टीम के साथ कुल 160 मरीजों की आंखों की जांच कर दवाइंया दी। इनमें 15 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाए जाने पर उन्हें निशुल्क ऑपरेशन के लिए अपने साथ ले गई। शिविर में समिति अध्यक्ष राजेश रस्तौगी, डॉ. अशोक योगी, कुलदीप, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी विरेंद्र सिंह नेगी, राकेश शर्मा, कमल सैनी, वैभव सैनी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें