ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीवापस लौट रही बारात की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत

वापस लौट रही बारात की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत

लक्सर के मुंडाखेड़ा से मुजफ्फरनगर के बड़सू गई थी बारातवापसी में कार अनियंत्रित होकर सामने दूसरी गाड़ी से टकराईलक्सर। हमारे संवाददातालक्सर से मुजफ्फरनगर गई बारात की कार वापसी के दौरान बरला के पास अचानक...

वापस लौट रही बारात की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 18 Jun 2017 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

लक्सर के मुंडाखेड़ा से मुजफ्फरनगर के बड़सू गई थी बारातवापसी में कार अनियंत्रित होकर सामने दूसरी गाड़ी से टकराईलक्सर। हमारे संवाददातालक्सर से मुजफ्फरनगर गई बारात की कार वापसी के दौरान बरला के पास अचानक अनियंत्रित होकर टाटा सूमो से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार मुंडाखेड़ा के तीन लोगों के अलावा सूमो में सवार दिल्ली के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों गाड़ियों में बारह लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा रही है। रविवार को लक्सर के मुंडाखेड़ा कलां गांव के चंद्रपाल के बेटे आशीष की बारात मुजफ्फरनगर के बड़सू गांव गई थी। देर शाम बारात विदा होने के बाद वापस लौट रही थी। बरला के पास बारात की आल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करने के बाद सामने से आ रही टाटा सूमो से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार मुंडाखेड़ा निवासी रजनीश (32), नीरज (28) तथा छोटू (18) के अलावा सूमो में सवार प्रवीण पुत्र जसवंत निवासी उत्तम नगर दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुंडाखेड़ा निवासी सौरभ पुत्र कुशलपाल, मोंटी पुत्र तेलुराम, प्रभात पुत्र जोगेंद्र व प्रभात का चार वर्षीय बेटा अंश तथा सूमो का चालक राकेश, उसकी पत्नी सरिता निवासी नलगांव चमोली, सुरजीत, उसकी पत्नी ममता, बेटा अभिषेक, साहिल पुत्र कुलदीप व साहिल की मां ममता निवासी उत्तरा चमोली गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके तुरंत बाद पीछे से आ रही बारात की दूसरी गाड़ियों में सवार लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के लोगों को निकालकर मौके पर पहुंची छपार पुलिस की मदद से सभी को मुजफ्फरनगर भिजवाने की व्यवस्था की। मुजफ्फरनगर से घायलों को मेरठ रेफर किया गया है, जबकि सभी चारों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें