ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीनगरपालिका अध्यक्ष ने दो वार्डों में घूमकर किया निरीक्षण

नगरपालिका अध्यक्ष ने दो वार्डों में घूमकर किया निरीक्षण

वार्ड एक तथा आठ में देखी सड़कें और सरकारी भवन वार्ड एक तथा आठ में देखी सड़कें और सरकारी भवन दोनों वार्डों के सभासद भी निरीक्षण में साथ रहे मौजूद लक्सर। हमारे संवाददाता लक्सर नगरपालिका के नव निर्वाचित...

नगरपालिका अध्यक्ष ने दो वार्डों में घूमकर किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 11 Dec 2018 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

लक्सर नगरपालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष अंबरीश गर्ग ने लक्सर गांव के दोनों वार्ड सभासदों के साथ गांव की सड़कों, सरकारी स्कूलों और दलित बस्ती के बारातघर का निरीक्षण किया। इस दौरान सभासदों ने कुछ सड़कों की मरम्मत के प्रस्ताव भी रखे, जिन पर अध्यक्ष ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है। मंगलवार सुबह नगरपालिका लक्सर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंबरीश गर्ग ने लक्सर गांव के वार्ड एक के सभासद अरविंद कल्याणी और वार्ड आठ की सभासद साहिरा बेगम के साथ गांव में घूमकर सड़कों और नालियों आदि की स्थिति देखी। दलित बस्ती वार्ड एक के बारातघर के निरीक्षण के दौरान वहां गंदगी पड़ी देखी गई। वार्ड सभासद अरविंद कल्याणी ने बताया कि बारातघर में कई सालों से सरकारी होम्योपैथिक चिकित्सालय संचालित किया जा रहा है, जिस कारण दलितों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। साथ ही वहां सफाई भी नहीं होती है। वार्ड एक और आठ में बने सरकारी स्कूलों की चाहरदीवारी भी निरीक्षण के समय कई जगह से टूटी मिली। इस पर अध्यक्ष ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा विभाग चाहरदीवारी के लिए बजट नहीं दे रहा है तो नगरपालिका इसका निर्माण करा सकती है। उन्होंने चाहरदीवारी की मरम्मत व निर्माण के लिए स्कूल प्रबंध समिति से प्रस्ताव लेने के निर्देश सभासदों को दिए। इस दौरान सभासदों ने कोतवाली तिराहे से लक्सर गांव के मंदिर होते हुए लक्सर हरिद्वार हाईवे तक जाने वाले संपर्क मार्ग की मरम्मत का प्रस्ताव भी रखा, जिस पर अध्यक्ष ने बोर्ड की बैठक में विचार कर सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें