ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीलंढौरा से चादर लेकर कलियर पहुंचा जत्था

लंढौरा से चादर लेकर कलियर पहुंचा जत्था

अकीदतमंद लोगों ने साबिर पाक की दरगाह पर चादर चढ़ा कर देश में अमनो सलामती की दुआ मांगी। अकीदतमंद...

लंढौरा से चादर लेकर कलियर पहुंचा जत्था
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 30 Oct 2020 03:31 PM
ऐप पर पढ़ें

जश्न ए ईद मिलादुन्नबी पर अकीदतमंद लोगों का जत्था लंढौरा से चादर लेकर कलियर पहुंचा। अकीदतमंदों ने साबिर पाक दरगाह पर चादर चढ़ाकर मुल्क में अमनो, सलामती की दुआ मांगी।

लंढौरा से अकीदतमंद हर साल जश्न ए ईद मिलादुन्नबी पर लंढौरा से चादर लेकर कलियर पैदल पहुंचते हैं। शुक्रवार को जमील मियां साहब के नेतृत्व में अकीदतमंद लोगों का जत्था चादर लेकर कलियर के लिए रवाना हुआ। अकीदतमंद लोगों ने साबिर पाक की दरगाह पर चादर चढ़ाकर देश में अमनो सलामती की दुआ मांगी। अकीदतमंद लोगों ने कोरोना महामारी जल्द खत्म होने की दुआ भी मांगी। पैदल चल कर कलियर पहुंचने वालों में जमील मियां साहब, परवेज साबरी, इसरार, जाहिद, नफीस साबरी, दिलशाद, शहजाद, भूरा, फिरोज आदि अकीदतमंद शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें