ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीरुड़की में दस हजार आबादी पानी के लो प्रेशर से परेशान

रुड़की में दस हजार आबादी पानी के लो प्रेशर से परेशान

सहित नलकूप पर पहुंचकर शिकायत को दूर करने पहुंचे। बताया कि पंप में कमी आने के कारण यह दिक्कत आ रही है। जिसको लॉक डाउन के बाद ही ठीक किया जा सकेगा। रुड़की की सोलानीपुरम और उसके आसपास की कॉलोनियों में...

रुड़की में दस हजार आबादी पानी के लो प्रेशर से परेशान
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 22 Apr 2020 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सोलानीपुरम, प्रेम कुंज, मलकपुर और आदर्श नगर आंशिक में पिछले एक सप्ताह से पानी के लो प्रेशर की शिकायत चल रही है। जिसके चलते क्षेत्र की करीब दस हजार आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को जल संस्थान के ठेकेदार कर्मचारियों सहित नलकूप पर पहुंचकर शिकायत को दूर करने पहुंचे। बताया कि पंप में कमी आने के कारण यह दिक्कत आ रही है। लॉकडाउन के बाद ही इसे ठीक किया जा सकेगा। रुड़की की सोलानीपुरम और उसके आसपास की कॉलोनियों में पिछले एक सप्ताह से पानी के लो प्रेशर की शिकायत बनी है। जिसकी शिकायत पार्षद देवकी जोशी ने जल संस्थान के अधिकारियों को ऑनलाइन की थी। बुधवार को जलसंस्थान के ठेकेदार ने मौके पर पहुंचकर मोटर में आई कमी का निरीक्षण किया। ठेकेदार चमनलाल ने बताया कि पंप में खामी आने के कारण मोटर पूरे प्रेशर से पानी नहीं खींच पा रही है। इसी कारण क्षेत्र में लो प्रेशर की शिकायत आ रही है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते पंप के पार्ट्स उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। लॉकडाउन अवधि खत्म होने के बाद ही पंप की मरम्मत की जा सकेगी। पार्षद ने बताया कि लो प्रेशर की शिकायत को लेकर क्षेत्र से लगातार शिकायत मिल रही है । क्षेत्रवासी राकेश गोयल, योगेश गोयल, बंटी खुराना, नबी हसन अंसारी, विपिन, अनिल आनंद, राजेश, मोहन सिंह अधिकारी, बीपी परमार, रेखा गुप्ता, रेखा जैन, निधि गोयल, आशा, बबीता शर्मा, रजनी गोयल ने बताया कि लो प्रेशर की शिकायत लंबे समय से बनी हुई है जिसके चलते टंकियों में पानी नहीं भर पा रहा है। इसके चलते रोजमर्रा के कामों को पूरा करने में पानी की काफी कमी हो रही है। लोगों ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से इस परेशानी को झेल रहे थे। लेकिन अब समस्या लॉकडाउन के बाद ही खत्म होगी इसको लेकर और चिंता हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें