ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीभीख मांग रही किशोरी को परिजनों को सौंपा

भीख मांग रही किशोरी को परिजनों को सौंपा

कलियर थाना पुलिस और ऑपरेशन स्माइल टीम ने कलियर दरगाह क्षेत्र में चेकिंग के दौरान भीख मांग रही किशोरी को पकड़कर उसके परिजनों को सौंपा।पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र में थाना प्रभारी देवराज शर्मा व ऑपरेशन...

भीख मांग रही किशोरी को परिजनों को सौंपा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 15 Jul 2017 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कलियर थाना पुलिस और ऑपरेशन स्माइल टीम ने कलियर दरगाह क्षेत्र में चेकिंग के दौरान भीख मांग रही किशोरी को पकड़कर उसके परिजनों को सौंपा।पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र में थाना प्रभारी देवराज शर्मा व ऑपरेशन स्माइल टीम की रीना रावत, रविंद्र राणा, अजित तोमर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक 12 वर्षीय किशोरी दरगाह क्षेत्र में घूमती मिली। पुलिस किशोरी को थाने ले आई। थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि किशोरी ने पूछताछ में अपना नाम नसीम जहां पुत्री रियाजुद्दीन निवासी चंदौसी जिला सम्भल बताया। उसने बताया कि वह करीब डेढ़ माह से कलियर में भीख मांग रही है। किशोरी ने बताया कि चंदौसी की रहने वाली एक बुढ़िया जिसे अम्मा कहते है घूमने के बहाने उसे घर से लेकर आई थी। बुढ़िया ने चंदौसी रेलवे स्टेशन पर 15 दिनों तक भीख मंगवाई उसके बाद उसे वह कलियर लेकर चली आई। कलियर में भीख मंगवाकर दो सौ रुपये रोजाना लेती थी और वह बुढ़िया अम्मा को रोजाना लंगर से खाना लाकर देती थी उसी में से वह भी खाती थी। बुढ़िया अम्मा एक सप्ताह पहले उसे कलियर में ही छोड़कर कहीं चली गई। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर किशोरी को उनके सपुर्द कर दिया। किशोरी के पिता रियाजुद्दीन ने बताया कि मेरी पुत्री ढाई माह से गायब है जिसकी चंदौसी के बनियाठेर थाने में गुमशुदगी दर्ज है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें