ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीशिक्षक दिवस से बहुरेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चों के दिन

शिक्षक दिवस से बहुरेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चों के दिन

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित की अनोखी पहल से इस बार का शिक्षक दिवस सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए ऐतिहासिक एवं बेहद खास रहने वाला है। दरअसल, शिक्षक दिवस से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पब्लिक स्कूलों के...

शिक्षक दिवस से बहुरेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चों के दिन
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 29 Aug 2017 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित की अनोखी पहल से इस बार का शिक्षक दिवस सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए ऐतिहासिक एवं बेहद खास रहने वाला है। दरअसल, शिक्षक दिवस से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पब्लिक स्कूलों के सहयोग से सरकारी स्कूलों के बच्चों को जमीन पर पढ़ने से मुक्ति दिलाना शुरू कर देंगे। क्योंकि उन्हें स्कूलों में पढ़ने के लिए बैंचें उपलब्ध कराने का काम वह शुरू कर देंगे। नगर के सरकारी स्कूलों में बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ते हैं, जिससे सर्दी एवं गर्मी के मौसम में बच्चों को स्कूलों में पढ़ने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी स्कूलों में निरीक्षण के दौरान बच्चों की शिक्षा ग्रहण करने की हालत देखकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उन्हें इस समस्या से मुक्ति दिलाने की सोची थी। जिस पर उन्होंने नगर के पब्लिक स्कूलों के संचालकों से सरकारी स्कूलों के बच्चों को पढ़ने के लिए बैंचें उपलब्ध कराने के लिए सहयोग देने की अपील की थी। इसके लिए उन्होंने नगर के पब्लिक स्कूल संचालकों के साथ कई बार बैठकें कीं। बैठक के बाद पब्लिक स्कूल संचालकों ने सरकारी स्कूल के बच्चों को बैंचें उपलब्ध कराने के लिए मदद करने की पेशकश की थी। जिससे अब पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर सरकारी स्कूलों में बैंचें देने की योजना बनाई है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने बताया कि फिलहाल शहर के दस से पंद्रह सरकारी स्कूलों को फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे करीब आठ सौ से एक हजार बच्चों को बैंचों पर पढ़ने का लाभ मिल सकेगा। बताया कि पब्लिक स्कूलों की ओर से बैंचे भिजवानी शुरू कर दी है। जल्द ही सभी स्कूलों की ओर से फर्नीचर भेज दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें