Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsTeachers and Staff Protest for Unpaid Salaries at KLDAV PG College
पांच माह से नहीं मिला वेतन, किया प्रदर्शन

पांच माह से नहीं मिला वेतन, किया प्रदर्शन

संक्षेप: पांच माह से नहीं मिला वेतन, किया प्रदर्शन पांच माह से नहीं मिला वेतन, किया प्रदर्शन पांच माह से नहीं मिला वेतन, किया प्रदर्शन

Tue, 29 July 2025 02:43 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रुडकी
share Share
Follow Us on

केएलडीएवी पीजी कॉलेज में तैनात शिक्षक-शिक्षकाओं और स्टाफ को पांच माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने की वजह से सभी लोग बेहद परेशान है। वेतन की मांग को लेकर कॉलेज के पूरे स्टाफ ने मिलकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। साथ ही जल्द से जल्द वेतन जारी किए जाने की मांग की। केएलडीएवी पीजी के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षकाओं व स्टाफ को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है। प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि वेतन जारी किए जाने की मांग को लेकर उनकी ओर से सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी वेतन नहीं मिल पाया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वेतन रोके जाने का कोई ठोस कारण भी उन्हें नहीं बताया गया है। वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और स्टाफ की एक बैठक हुई। जिसमें कहा गया कि यदि वेतन जारी नहीं होता है तो वह आंदोलन को मजबूर होंगे। वेतन न आने की वजह से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। वेतन की मांग को लेकर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और स्टाफ ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर डॉ. मंजुल धीमान,डॉ. शशी, डॉ. पूजा अर्चना, मुदित गर्ग, राजीव गुप्ता, अमित अग्रवाल, रणतेज आदि मौजूद रहे।