ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपोस्टर प्रतियोगिता में तनू और मुस्कान रही प्रथम

पोस्टर प्रतियोगिता में तनू और मुस्कान रही प्रथम

शिखा, प्राची दूसरे व सोनम, ज्योति, विशाखा तीसरे स्थान पर रही। प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह तथा उपाध्यक्ष डॉ. प्रभावती ने कार्यक्रम की शुरूआत...

पोस्टर प्रतियोगिता में तनू और मुस्कान रही प्रथम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 17 Sep 2021 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रायसी स्थित हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग तथा छात्र कल्याण समिति ने ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में छात्रा तनु और मुस्कान ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। शिखा, प्राची दूसरे व सोनम, ज्योति, विशाखा तीसरे स्थान पर रही।

प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह तथा उपाध्यक्ष डॉ. प्रभावती ने कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि छात्र व छात्राओं को समाज के साथ ही देश व दुनिया की ज्वलंत समस्याओं और मुद्दों की जानकारी होनी बहुत जरुरी है। तभी वे आगे चलकर इनके सुधार पर काम कर सकते हैं। सचिव डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने पर्यावरण संरक्षण में ओजोन परत के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. राजेश चंद्र पालीवाल तथा उप प्राचार्य डॉ. अजीत राव ने भी पर्यावरण की सुरक्षा पर विचार व्यक्त किए। बाद में बच्चों के बीच ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में छात्रा तनू व मुस्कान को पहला स्थान दिया गया। जबकि दूसरे स्थान पर शिखा एवं प्राची तथा तीसरे स्थान पर सोनम, ज्योति व विशाखा रही। डॉ. स्मृति कुकशाल, डॉ. सारिका महेश्वरी, डॉ. मंजू रानी, डॉ. परीक्षित कुमार, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. राहुल कौशिक, डॉ. अतुल कुमार दुबे, डॉ. कुलदीप कुमार आदि ने भी सहयोग दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें