ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीखेल में प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया

खेल में प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया

सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रबंधक राजीव कुमार सैनी ने कहा कि बच्चे मेहनत और निरंतर अभ्यास से खेलो में अपना भवष्यि सवांर सकते है। प्रधानाचार्य डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश, इंदौर में...

खेल में प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 24 Sep 2018 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

सुल्तानपुर के शिक्षाराज इंटर कालेज में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रबंधक राजीव कुमार सैनी ने कहा कि बच्चे मेहनत और निरंतर अभ्यास से खेलों में अपना भविष्य सवांर सकते हैं।प्रधानाचार्य डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश, इंदौर में आयोजित 63वीं राष्ट्रीय विद्यालयी क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के अदनान अली ने उत्तराखंड की टीम में अच्छा प्रदर्शन कर ब्रांज मेडल प्राप्त किया है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भी विद्यालय के सुमित पंवार ने श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल और विनय ने कबड्डी में उत्तराखंड की टीम में अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बच्चे अपनी शक्ति को पहचानकर उसे सही दिशा दें तो वे अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान अध्यापक वेदप्रकाश सैनी, धर्मदास सैनी, दिनेश कुमार, रविश सैनी, अनिता, जितेंद्र कुमार, विपिन चंद्र बुधानी, शानू भट्ट, मयंक गोयल, पूनम सैनी, तुलसी, विश्वास कुमार, करुणा सैनी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें