ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीतायाजी मैमोरियल वालीबॉल प्रतियोगता सात मार्च से

तायाजी मैमोरियल वालीबॉल प्रतियोगता सात मार्च से

शहर में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय स्तर का 65 वां ताया जी मैमोरियल वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 7 से 10 मार्च तक आईआईटी रुड़की के वालीबॉल ग्राउंड पर खेला जाएगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल...

तायाजी मैमोरियल वालीबॉल प्रतियोगता सात मार्च से
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 23 Jan 2019 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

65 वां ताया जी मेमोरियल वालीबॉल टूर्नामेंट 7 से 10 मार्च तक आईआईटी रुड़की के वालीबॉल ग्राउंड पर खेला जाएगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने तैयारियों को लेकर बैठक की।सिविल लाइंस में हुई बैठक में जेएम नितिका खंडेलवाल ने कहा कि यह शहर के लिए गर्व की बात है कि पिछले 64 सालों से यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर का वालीबॉल टूर्नामेंट चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट शहर की प्रतिष्ठा को बढ़ा रहा है। इसके लिए प्रशासन स्तर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। बैठक में टूर्नामेंट कमेटी के कोषाध्यक्ष सुभाष सखूजा ने कहा कि 7 से 10 मार्च तक आईआईटी के वालीबॉल ग्राउंड में टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 15 खिलाड़ी खेलेंगे। साथ ही नेशनल लेवल की पांच टीमें प्रतिभाग करेंगी। बताया कि टूर्नामेंट में 10 अर्जुन अवार्डी भी मैच देखने आएंगे। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इस मौके पर कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने कमेटी के जनरल सेक्रेटरी सुभाष पुंडीर के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा। कमेटी में जल्द ही जनरल सेक्रेटरी पद पर नियुक्ति की बात कही गई। बैठक में कमेटी सदस्य अरविंद कश्यप, सुभाष कपानिया, जेके सिक्का, वीके राठी, हेमन्त शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अरविंद कश्यप, सुदेश रामपाल, अफजल मंगलौरी, राशिद अली, एनके शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें