स्वयंसेवकों को स्वच्छता का महत्व समझाया
रुड़की, संवाददाता। 84 यूके बीएन एनसीसी के कमान अधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को केएलडीएवी पीजी कॉलेज में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

84 यूके बीएन एनसीसी के कमान अधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को केएलडीएवी पीजी कॉलेज में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। व्याख्यान सभागार में आयोजित कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. नवीन कुमार ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए गांधी के जीवन परिचय और स्वच्छता के महत्व को समझाया। महाविद्यालय प्रांगण और आसपास छात्रों और शिक्षकों ने सफाई की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरण भारती ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. पूजा अरोड़ा, कैडेट यशी, सलोनी, रिया, शौर्य, वंशिका, आध्या शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




