ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़की पछुवादून-जौनसार बावर में लोहड़ी त्योहार धूमधाम से मनाया

पछुवादून-जौनसार बावर में लोहड़ी त्योहार धूमधाम से मनाया

पंजाबी समाज के लोगों ने पछुवादून से लेकर चकराता क्षेत्र में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया। चकराता स्थित एमइएस लाइन गुरुद्वारे, छावनी बाजार...

 पछुवादून-जौनसार बावर में लोहड़ी त्योहार धूमधाम से मनाया
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 13 Jan 2022 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाबी समाज के लोगों ने पछुवादून से लेकर चकराता क्षेत्र में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया। चकराता स्थित एमइएस लाइन गुरुद्वारे, छावनी बाजार स्थित गुरुद्वारे, विकासनगर की पंजाबी कॉलोनी, गीता भवन सहित विभिन्न कॉलोनियों में समाज के लोगों ने लोहड़ी जलाकर एक-दूसरे को बधाई दी साथ ही ढोल की थाप पर जमकर नृत्य भी किया।

लोहड़ी के अवसर पर गुरुद्वारों चकराता, विकासनगर, चिरंजीपुर, डाकपत्थर, छरबा में अरदास कर सुख समृद्धि की कामना की गई। जिसके बाद लोहड़ी जलाई गई। उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर विशेष तौर से बनाये जाने वाले पुढे के प्रसाद के साथ मूंगफली, पॉपकॉर्न, रेवड़ी, गजक आदि का प्रसाद भी बांटा गया।इस मौके पर तीर्थ कुकरेजा, आरपी सिंह, मनोज सिह, अनिल चांदना, दिनेश चांदना, अंकित मोहल, राहुल चांदना, प्रभजोत सिंह, सन्नी आनंद, तरुण कुकरेजा, मनीष कुकरेजा, सोनिया, पवन, सुरजीत, ममता, महिमा, माही रीना आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें