चोरी के आरोप में मुकदमा
उवेश अहमद ने ग्राम रामपुर मनिहारान उत्तर प्रदेश निवासी अब्दुल के खिलाफ मुर्गियों का फीड चोरी करने की तहरीर थाने में दी...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 27 Dec 2021 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें
गांव माधवपुर हजरत पुर निवासी उवेश अहमद ने धर्मपुर के पास मुर्गी फार्म खो है। फार्म में ही मुर्गियों को खिलाने के लिए फीड की दर्जनों बोरियां रखी रहती हैं। चार दिन पूर्व फार्म से एक दर्जन मुर्गी दाना फीड की बोरी चोरी हो गई थी। उवेश अहमद ने ग्राम रामपुर मनिहारान उत्तर प्रदेश निवासी अब्दुल के खिलाफ मुर्गियों का फीड चोरी करने की तहरीर थाने में दी है। थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर उक्त के खिलाफ फीड चोरी करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
