ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़की दहेज उत्पीड़न में चार के खिलाफ मुकदमा

दहेज उत्पीड़न में चार के खिलाफ मुकदमा

सिरचंदी गांव में हुई विवाहिता की मौत के मामले में मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। सोमवार को विवाहिता के साथ सुसराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की थी, ...

 दहेज उत्पीड़न में चार के खिलाफ मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 13 Sep 2017 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

सिरचंदी गांव में हुई विवाहिता की मौत के मामले में मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। सोमवार को विवाहिता के साथ सुसराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की थी, जिसमें विवाहिता को घायल होने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गयी थी। जिस पर मृतका की मां ने पुलिस को तहरीर देकर ससुराल पक्ष के चार लोगों पर दहेज के लिए उत्पीड़न और मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। भगवानपुर पुलिस ने मृतका की मां सनवर जहां की तहरीर के आधार पर पति रिहान, जेठ इसरार, ननद नजराना और इखलाख के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करना तथा मारपीट कर उसकी हत्या करने संबंधित धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। भगवानपुर एसआई उमेश कुमार ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही आरोपियों के लिए दबिश भी दी जा रही है। गांव में निगरानी के तौर पर पुलिस बल को लगाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें