ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपीरपुरा संघर्ष मामले में नौ के खिलाफ मुकदमा

पीरपुरा संघर्ष मामले में नौ के खिलाफ मुकदमा

तीन दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव पीरपुरा में दो पक्षों में हुए संघर्ष के बाद दूसरी ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई है। जिसमें नौ नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार गत...

पीरपुरा संघर्ष मामले में नौ के खिलाफ मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 26 Apr 2019 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव पीरपुरा में दो पक्षों में हुए संघर्ष के बाद दूसरी ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई है। जिसमें नौ नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।पुलिस के अनुसार गत 23 अप्रैल को तेलीवाला गांव निवासी कुछ लोग कथित रूप से बंधक बनाई गई अपनी बहन रेशमा को मुक्त कराने के लिए गांव में पहुंचे थे। जिसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ था। इस संघर्ष में कई लोग घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया था। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर ग्यारह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। मामले में दूसरे पक्ष की एक युवती भूरी पुत्री यासीन निवासी ग्राम पीरपुरा थाना कोतवाली मंगलौर ने तहरीर देकर बताया कि 23 अप्रैल को कुछ लोग उसके घर पर आए और लाठी डंडों से घर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू की। सीसीटीवी कैमरे व घर का अन्य सामान पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। पीड़िता का कहना है कि इस हमले में उसके परिवार के कई लोग घायल हुए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी उल्फत, मुजफ्फर, रियासत, शमशेर पुत्र गण असगर निवासी ग्राम तेलीवाला थाना गंग नहर तथा फुरकान पुत्र फजल इलाही, कुर्बान पुत्र मासूम, फिरोज पुत्र मुमताज, शाहनूर पुत्र परवश, जान इलाही पुत्र अली मोहम्मद सभी निवासी ग्राम पीर पुरा थाना कोतवाली मंगलौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसआई चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें