ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीछात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

नगर निगम में सम्मान समारोह किया गया। जिसमें दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र छात्राओं को...

छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 06 Mar 2021 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम में सम्मान समारोह किया गया। जिसमें दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित कर सम्मानित किया गया।

यह सम्मान समारोह मेयर गौरव गोयल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, आशुतोष गोस्वामी, अंकित रमोला और पार्षदगणों की उपस्थिति में किया गया। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ कर उनको आत्मनिर्भर बनाना है जिससे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया जाएगा।

नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा बताया कि इस योजना के अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया। उसके बाद परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्रों को आज सर्टिफिकेट दिए गए। जिसके बाद अब इनको संस्थाओं द्वारा रोजगार मुहैया कराया जाएगा। अब यह इन छात्र-छात्राओं पर निर्भर करेगा कि वह रोजगार ले या स्वरोजगार से जुड़े परंतु यह निश्चित है कि यह छात्र-छात्राएं आत्मनिर्भर हो सकेंगे। लाभार्थी छात्रों में जेनब, उजमा, राहुल, आभा, समीर, साकिब, आजाद, सन्हा, सपना, सचिन, सोहेल, सलीम, पंकज, अरविंद, अब्दुल, विनीत, कमलजीत, रूपा, विनीता आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें