ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीछात्रों ने मांगों के समर्थन में हाईवे जाम किया

छात्रों ने मांगों के समर्थन में हाईवे जाम किया

छात्रों का आरोप था कि उनका प्रवेश छात्रवृत्ति के आधार पर हुआ था। अब छात्रवृत्ति न आने पर उनका रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है। प्रबंधन ने छात्रों से वार्ता की, जिस पर छात्र शांत हुए। सोमवार को...

छात्रों ने मांगों के समर्थन में हाईवे जाम किया
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 26 Aug 2019 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

मदरहुड विवि के छात्रों ने कॉलेज गेट पर हंगामा करते हुए राजमार्ग पर जाम लगा दिया। छात्रों का आरोप था कि उनका प्रवेश छात्रवृत्ति के आधार पर हुआ था। अब छात्रवृत्ति नहीं आने पर उनका रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है। प्रबंधन ने छात्रों से वार्ता की, जिस पर छात्र शांत हुए। मदरहुड विश्विद्यालय के छात्र-छात्राएं विरोध प्रदर्शन करते हुए राजमार्ग पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। उनका कहना था कि एमबीए, बीए, बीकॉम, बीए एलएलबी में सभी का प्रवेश छात्रवृत्ति के आधार पर किया गया था। प्रवेश के समय फीस देने की कोई बात नहीं कही गई थी। अब छात्रवृत्ति नहीं आने पर उनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं किया जा रहा है और न ही उन्हें कक्षाओं में बैठने दिया जा रहा है। उनका कहना था कि वह फीस जमा नहीं करेंगे। छात्र-छात्राओं ने कॉलेज गेट पर विरोध जताने के बाद कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी पहुंच कर जाम लगाया। प्रबंधतंत्र में छात्रों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही मामले का समाधान किया जाएगा। डीन वीके शर्मा ने बताया कि बच्चों से लिखित शिकायत ली गई है। जिसको प्रबंधतंत्र के सम्मुख रखकर वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा। छात्र-छात्राओं ने कुलपित के नाम भी ज्ञापन दिया। जिसमें सचिन कुमार, अक्षय कुमार, ज्योति, पूजा, लक्ष्मी, शीतल, पूजा, निशा, मोंटी, काजल, साक्षी, नेहा, रितु, शिवानी, पंकज, कार्तिक, सपना, रचना, अंकित, अंजना, विकास, सचिन, शिवानी आदि के हस्ताक्षर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें