ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीछात्र ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से बनाया मास्क

छात्र ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से बनाया मास्क

केंद्रीय विद्यालय नंबर एक के पांचवीं कक्षा के छात्र अंशकान्त मिश्रा ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से मास्क तैयार किया है। प्राचार्य विपिन कुमार त्यागी ने बताया कि बच्चे अपनी मौलिकता से कोरोना के खिलाफ...

छात्र ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से बनाया मास्क
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 14 Apr 2020 02:07 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय विद्यालय नंबर एक के पांचवीं कक्षा के छात्र अंशकान्त मिश्रा ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से मास्क तैयार किया है। प्राचार्य विपिन कुमार त्यागी ने बताया कि बच्चे अपनी मौलिकता से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग दे रहे हैं। बताया कि छात्र अंशकांत मिश्रा ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल का बेहतर उपयोग किया। उसने बोतल के नीचे वाले भाग से एक पेन स्टैंड बनाया। फिर इसके बाद उसने बोतल के ढक्कन वाले हिस्से से मास्क बनाया। मास्क बनाते समय उसने बोतल के ऊपरी भाग को इस तरह से काटा ताकि वह नाक और मुंह पर फिट आ सके। बोतल के ढक्कन में छेद किए ताकि सांस लिया जा सके। उसने थ्री लेयर के मास्क से बोतल के ढक्कन जितना टुकड़ा काटा और उसको अंदर की और लगा दिया। इसके बाद ढक्कन को बंद कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें