ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़की लक्सर में छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

लक्सर में छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

कोचिंग से लौट रहे छात्र को चार-पांच युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लेकिन तमाशबीनों की भीड़ युवक को पीटता देखती रही, पर कोई उसे बचाने नहीं आया। युवक के अधमरा होने पर हमलावरों के भागने के बाद लोगों ने उसे...

 लक्सर में छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 29 Oct 2017 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कोचिंग से लौट रहे छात्र को चार-पांच युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लेकिन तमाशबीनों की भीड़ युवक को पीटता देखती रही, पर कोई उसे बचाने नहीं आया। युवक के अधमरा होने पर हमलावरों के भागने के बाद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस हमलावरों को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है। बसेड़ी निवासी युवक राशिद पुत्र यामीन लंढौरा के एक मदरसे में शिक्षण करता है। इसके अलावा वह लक्सर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत खुले कोचिंग सेंटर में सौर ऊर्जा का प्रशिक्षण भी ले रहा है। शनिवार शाम को वह पहली मंजिल पर स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के बाद जैसे ही नीचे उतरा तो रोडवेज बस अड्डे के पास पहले से खड़े चार-पांच युवकों ने उसे घेर लिया और दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। युवक को पीटता देख आसपास के काफी लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, पर उनमें से किसी ने भी हमलावरों को रोकने और युवक को बचाने या फिर पुलिस को सूचना देने की कोशिश नहीं की। पिटाई से घायल युवक के बेहोश होकर गिरने के बाद हमलावर भाग गए। फिर लोग युवक को उठाकर पास के एक अस्पताल ले गए। इसी बीच बसेड़ी से युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। यही नहीं, युवक के साथ हुई मारपीट की पूरी घटना कोचिंग सेंटर के नीचे शोरूम में लगे ससीटीवी कैमरे की फुटेज में दर्ज हो गई है। फुटेज के आधार पर युवक के परिजनों ने चीनी मिल कोलानी, केहड़ा व हुसैनपुर के तीन युवकों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। लक्सर कोतवाली के एसएसआई राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें