ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकांवड़ में माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटेंगे

कांवड़ में माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटेंगे

मदरसे में शुक्रवार को नमाज के बाद नमाजियों तथा स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने कांवड़ यात्रा के संबंध में एक गोष्ठी की। गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक चंदन सिंह बिष्ट ने स्थानीय लोगों को कांवड़ यात्रा के...

कांवड़ में माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटेंगे
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 19 Jul 2019 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कांवड़ के दौरान पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। कांवड़ के दौरार सदभाव कायम रखने को कहा गया।कोतवाली गंगनहर के रामपुर मदरसे में शुक्रवार को नमाज के बाद नमाजियों तथा स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने कांवड़ यात्रा के संबंध में गोष्ठी की। गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक चंदन सिंह बिष्ट ने स्थानीय लोगों को कांवड़ यात्रा के संबंध में आवश्यक जानकारी दी और यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपेक्षा की। इसके अतिरक्ति शिवरात्रि के दिन तीस जुलाई को सुबह जल चढ़ने के बाद उसी दिन शाम को सालियर क्षेत्र के व्यक्तियों की ओर से हरिद्वार से कांवड़ लाकर अपने गांव में ले जाने की संबंध में भी चर्चा की गई। 2015 में कांवड़ यात्रा के दौरान टकराव हो गया था। इसके बाद पुलिस सकर्तता बरतती है। सीओ ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को न तो होने दिया जाए और न ही इस संबंध में किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के संबंध में कोई भी जानकारी पुलिस से छिपाई जाए। ऐसी कोई भी सूचना तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराने को कहा गया। इंस्पेक्टर गंगनहर राजेश साह ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध जो माहौल खराब करेंगे, कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि शांति और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें