चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। उसकी निशान देही पर पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं...
पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है।
31 जुलाई को निहन्दपुर सुठारी निवासी सावेज अली पुत्र अब्दुल अजीज ने केशवनगर लक्सर से अपनी मोटर साइकिल चोरी होने की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए व सीसीटीवी कैमरे फुटेज निकालने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी चोर को सुल्तानपुर क्षेत्र के श्री सीमेन्ट फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना और जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पहले भी वह चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि पकड़े गए युवक ने अपना नाम आदेश निवासी ग्राम घिस्सूपुरा थाना पथरी बताया। युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।