ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़की खिलाड़ी का बीएसएम चौक पर हंगामा

खिलाड़ी का बीएसएम चौक पर हंगामा

.नाबालिग का आरोप है कि परिवार जबरन कराना चाहता है विवाह नाबालिग का आरोप है कि परिवार जबरन कराना चाहता है विवाह .मौके पर पहुंची गंगनहर पुलिस ने किसी तरह नाबालिग को समझाया रुड़की। हमारे...

 खिलाड़ी का बीएसएम चौक पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 28 Jun 2019 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

परिजनों से नाराज नाबालिग ने चौराहे पर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। मामले के बाद नाबालिग के परिजन भी कोतवाली पहुंचे। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाए।देवबंद निवासी नाबालिग गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर स्पोर्ट्स की तैयारी कर रही है। शुक्रवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली की नाबालिग ने परिजनों से नाराज होकर बीएसएम चौक पर हंगामा शुरू कर दिया है। नाबालिग का बड़ा भाई और अन्य सदस्य भी मौके पर मौजूद हैं। नाबालिग ने आरोप लगाया कि परिवार जबरन शादी का दबाव बना रहा है। विरोध पर परिजनों ने मारपीट कर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और नाबालिग को समझा बुझाकर कोतवाली लेकर आई। पीछे-पीछे नाबालिग के परिजन भी पहुंच गए। पुलिसकर्मियों के सामने ही नाबालिग ने रो रोकर बताया कि परिवार जबरन शादी कराने का दबाव बना रहा है। विरोध पर जान से मारने का प्रयास किया। नाबालिग ने कोतवाली में ही परिजनों संग जाने से साफ मना कर दिया। दबाव बनाने पर गंगनहर में कूदकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी। वही परिजनों ने आरोप लगाया कि नाबालिग पढ़ाई पर कम ध्यान दे रही है। इंस्पेक्टर राजेश शाह ने बताया कि नाबालिग को समझा बुझाकर परिजनों संग घर भेज दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें