ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीनए साल के स्वागत में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

नए साल के स्वागत में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर संजय कुमार ने मां सरस्वती के सामने दीप जलाकर की। इसके बाद बच्चों ने...

नए साल के स्वागत में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 31 Dec 2021 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सुल्तानपुर। संवाददाता

केएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में नए साल के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता और फैशन शो में प्रतिभाग किया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सुल्तानपुर क्षेत्र के केएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को नए साल के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर संजय कुमार ने मां सरस्वती के सामने दीप जलाकर की। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य विनीता धीमान ने बताया कि फैन्सी ड्रेस और फैशन शो कम्पीटिशन में परी सैनी ने प्रथम स्थान, श्रुति सैनी ने द्वितीय स्थान व देवांश राजसिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अहाना सैनी, अविका, जीविका, रीतिका, समरत, अंशिका, अवनी, आयुष्मान, प्रज्ञा, अनन्या, शिवन्या, पीयूष, नैतिक, करुणा, अतिका, आरव, सागर कुमार, अखिल, युवराज सैनी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। डायरेक्टर संजय कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले बच्चों को संजय कुमार ने पुरस्कृत किया। इस दौरान अध्यापिका खुशबू सैनी, रीता धीमान, गीता शर्मा, दीपा सैनी, शिवानी मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें