राशन की दुकानों पर की जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी
सरकार ने भी इससे बचाव के लिए मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंस बनाकर रखना अनिवार्य कर रखा है। इसके बावजूद कई जगह लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। खासकर राशन डीलर की दुकानों पर इसका सबसे ज्यादा...

लक्सर में राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। ज्यादातर राशन की दुकानों पर तो लोगों को दूर खड़े करने के लिए गोले तक नहीं बनाए गए हैं। खुद डीलर ही ग्राहकों को एक के बाद एक खड़े कर रहे हैं। एसडीएम ने डीलरों को सख्त हिदायत जारी करने के निर्देश पूर्ति निरीक्षक को दिए हैं।इस समय पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। सरकार ने भी इससे बचाव के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखना अनिवार्य कर रखा है। इसके बावजूद कई जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। खासकर राशन डीलर की दुकानों पर इसका सबसे ज्यादा उल्लंघन हो रहा है। प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकानों के बाहर गोले बनाने के आदेश दे रखे हैं, लेकिन कई जगहों पर ऐसा नहीं किया गया है। जहां जगह भी है, उनमें से भी अधिकांश पर गोले बनाए ही नहीं गए हैं। लिहाजा ग्राहक दुकानों पर भीड़ लगाकर राशन ले रहे हैं। यही नहीं राशन डीलर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि लक्सर में प्रशासन और पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। एकाध राशन की दुकान पर थोड़ी देर भीड़ लगने की शिकायत मिली है। वहां व्यवस्था बनाने के लिए डीलर को हिदायत देने के निर्देश पूर्ति निरीक्षक को दे दिए गए हैं।
