ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीजमीनी विवाद में हुई मारपीट में छह घायल

जमीनी विवाद में हुई मारपीट में छह घायल

दोनों पक्षों की ओर से धारदार हथियार भी चलने लगे। मारपीट में 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए लोगों को तितर-बितर किया। क्षेत्र के गांव चोली शहाबुद्दीनपुर में परिवारिक...

जमीनी विवाद में हुई मारपीट में छह घायल
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 14 Jun 2019 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के चोली शहाबुद्दीनपुर गांव में पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से धारदार हथियार भी चलने लगे। मारपीट में 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए लोगों को तितर-बितर किया। क्षेत्र के गांव चोली शहाबुद्दीनपुर में परिवारिक जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने हो गए। गाली-गलौज करते हुए एक दूसरे पर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया। मारपीट में एक पक्ष से आजम, सोनू, मोनू व दूसरे पक्ष से अनवर जहां, नावेद, जमील समेत कई लोग चोटिल हो गए। जिनको अस्पताल भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि मामले की जांच कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें