Shri Shyam Mitra Mandal Celebrates 45th Monthly Sankirtan and Navratri Dandiya Festival in Roorkee श्री श्याम मित्र मंडल ने धूमधाम से मनाया मासिक संकीर्तन, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsShri Shyam Mitra Mandal Celebrates 45th Monthly Sankirtan and Navratri Dandiya Festival in Roorkee

श्री श्याम मित्र मंडल ने धूमधाम से मनाया मासिक संकीर्तन

रुड़की, संवाददाता। श्री श्याम मित्र मंडल समिति, रुड़की की ओर से रविवार को शुक्ल पक्ष की द्वादशी के अवसर पर मासिक संकीर्तन एवं नवरात्रि डांडिया महोत्सव

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 5 Oct 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
श्री श्याम मित्र मंडल ने धूमधाम से मनाया मासिक संकीर्तन

श्री श्याम मित्र मंडल समिति, रुड़की की ओर से रविवार को शुक्ल पक्ष की द्वादशी के अवसर पर मासिक संकीर्तन एवं नवरात्रि डांडिया महोत्सव बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। यह 45वां द्वादशी कार्यक्रम दुर्गा चौक मंदिर पर आयोजित हुआ, जिसमें मंडल अध्यक्ष राहुल बंसल, कपिल सिंघल, पूजा बंसल, प्रियंका सिंघल और शिवानी शर्मा ने सामूहिक रूप से श्याम बाबा की पावन ज्योत प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशाल मित्तल द्वारा कोलकाता के ताजे फूलों से श्याम बाबा की सुंदर और अलौकिक छवि का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके साथ ही नवरात्रि डांडिया महोत्सव और महाआरती का आयोजन भी भव्य रूप से हुआ।

दिनेश बजरंगी (रुड़की) और अर्पण महेश्वरी (सहारनपुर) के भजनों पर भक्तों ने उमंग और भक्तिभाव के साथ नृत्य किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने श्याम बाबा की पावन ज्योत में आहुति देकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर महामंत्री अंकुर गोयल, रतन अग्रवाल, राजेंद्र पाहुजा, प्रेम अग्रवाल, पंकज गुप्ता सहित मंडल के अनेक सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।