Sheffield School Hosts Enthusiastic Inter-House Competition with Cultural Performances बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा अतिथियों का मन, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsSheffield School Hosts Enthusiastic Inter-House Competition with Cultural Performances

बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा अतिथियों का मन

शेफील्ड स्कूल में आयोजित अंतर सदन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा अतिथियों का मन

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 3 Dec 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा अतिथियों का मन

शेफील्ड स्कूल में आयोजित अंतर सदन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में चारों सदन के छात्र-छात्राओं ने जौहर दिखाए। मंगलवार को पिरान कलियर क्षेत्र के शेफील्ड स्कूल में अंतर सदन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जज के रूप शामिल रहे स्कूल के डायरेक्टर डीके शर्मा, चेयरमैन राहुल विश्नोई, शुभम रावत, शिवांशी, सचिन आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुई I इसके बाद ड्रेस कोड न्यूटन, अशोका, टेरेसा और द विन्ची सदन के कक्षा एक से नौ के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार की संस्कृति पर फॉक डांस में प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया I

स्कूल के डांस अध्यापक अंकुश सैनी के मार्गदर्शन में चारों सदनों के बच्चों ने मन लगाकर तैयारी की। वहीं गायन प्रतियोगिता के लिए म्यूजिक टीचर रेहान ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर डीके शर्मा ने विचार रखते हुए छात्रों को कहा कि हमारे देश की भारतीय संस्कृति एक प्रकार के फूलों का गुलदस्ता है जो हमारी भारतीय संस्कृति को दर्शाता है I उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हार जीत कोई मायने नहीं रखती। सबसे पहले प्रतियोगिता में भाग लेना जरूरी है। इस अवसर पर चेयरमैन राहुल विश्नोई ने जजों का धन्यवाद् किया। इस अवसर पर शिवानी, बुशरा, संगीता, रूही, ममता, प्राची एवं अब्दुल कदीर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।