ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकारोबारी गोलीकांड में शामिल हो सकते है शॉर्प शूटर

कारोबारी गोलीकांड में शामिल हो सकते है शॉर्प शूटर

पश्चिमी यूपी के शॉर्प शूटरों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। रिश्तेदार, संदिग्ध और नामजद आरोपियों से भी लगातार पूछताछ जारी है। घटनास्थल से पुलिस सेल डाटा पहले ही उठा चुकी है। सिविल लाइंस...

कारोबारी गोलीकांड में शामिल हो सकते है शॉर्प शूटर
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 02 Feb 2020 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

कारोबारी गोलीकांड में पुलिस ने पश्चिमी यूपी में दबिश दी। आशंका है कि जिस तरीके से कारोबारी को गोली मारी गई है। वह शॉर्प शूटर हो सकते हैं। पश्चिमी यूपी के शॉर्प शूटरों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। रिश्तेदार, संदिग्ध और नामजद आरोपियों से भी लगातार पूछताछ जारी है। घटनास्थल से पुलिस सेल डाटा पहले ही उठा चुकी है।सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी मिठाई कारोबारी रामपाल कश्यप को 29 जनवरी की रात करीब आठ बजे बदमाशों ने गोली मारी थी। एक गोली कमर और दूसरी गोली सिर में लगने ने वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े थे। गोली की आवाज सुनकर क्षेत्रवासी घटनास्थल पर पहुंचे थे। लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। सूचना पाकर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कॉबिंग की थी। लेकिन बदमाशों का कही कुछ पता नहीं चल पाया था। रुड़की में प्राथमिक उपचार के बाद कारोबारी को हायर सेंटर रेफर कर दिया था। जहां अभी भी कारोबारी का उपचार चल रहा है। कारोबारी के भतीचे संजय कश्यप की तहरीर पर दामाद रजत शर्मा समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। कारोबारी के करीबी, संदिग्धों और नामजद आरोपियों से पूछताछ जारी है। आदर्श नगर से भी पुलिस सेल डाटा उठा चुकी है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि कारोबारी गोलीकांड में मेरठ, बिजनौर और मुरादाबाद में दबिश दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें