ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीटिकटॉक के बाद शेयरचैट बनी युवाओं की पसंद

टिकटॉक के बाद शेयरचैट बनी युवाओं की पसंद

टिकटॉक सहित चीन की 59 एप्लीकेशन पर सरकार की रोक लगने के बाद भारत में विकसित ऐसी ही दूसरी एप शेयरचैट युवाओं की पहली पसंद बन गई है। पिछले पंद्रह दिन में इसके यूजर की संख्या दोगुनी बढ़कर दस करोड़ हो गई...

टिकटॉक के बाद शेयरचैट बनी युवाओं की पसंद
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 09 Jul 2020 03:37 PM
ऐप पर पढ़ें

टिकटॉक सहित चीन की 59 एप्लीकेशन पर सरकार की रोक लगने के बाद भारत में विकसित ऐसी ही दूसरी एप शेयरचैट युवाओं की पहली पसंद बन गई है। पिछले पंद्रह दिन में इसके यूजर की संख्या दोगुनी बढ़कर दस करोड़ हो गई है। साथ ही रोपोसो, चिंगारी, मित्रों, बोलो इंडिया के यूजर भी तेजी से बढ़े हैं। टिकटॉक, हैलो, लाइकी जैसी चाइनीज एप का 15 साल के किशोर से लगाकर 40 साल की उम्र के लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज था। ज्यादातर लोग इन पर फनी विडियो देखकर टाइमपास करते थे। इनके अलावा कुछ ऐसे यूजर भी थे, जिन्होंने इन एप्लीकेशन पर खुद की बनाई वीडियो डालकर शोहरत व पैसा दोनों कमाया था। ऐसे में इन चाइनीज एप पर प्रतिबंध लगने से उन्हें नुकसान हुआ है। फिर भी सरकार के फैसले के समर्थन में ऐसे युवाओं ने टिकटॉक आप डिलीट कर दी है। इसकी जगह अब भारत मे तैयार ऐसी ही एप शेयरचैट इनकी पहली पसंद बन गई है। टिकटॉक यूजर रहे सुमित कुमार, खाहरुख, मोक्ष शर्मा ने बताया कि वे औसतन सप्ताह में एक, दो वीडियो बनाकर टिकटॉक पर डालते थे। अब उन्होंने टिकटॉक के बजाय शेयरचैट पर वीडियो डाल रहे हैं। नितिन कुमार, नेहा कुमारी, अक्षिता ने बताया कि टिकटॉक बैन होने से पहले शेयरचैट के 50 मिलियन (5 करोड़) यूजर थे। अब इसके यूजर्स की तादाद बढ़कर 100 मिलियन (10 करोड़) तक हो गई है। इसके अलावा इसी तरह के चिंगारी, मित्रों, फोटो वीडियो मेकर व रोपोसो जैसे दूसरे देशी एप के यूजर भी लगातार बढ़ रही है। अर्पित चौधरी, सोनाक्षी, नम्रता ने बताया कि टिकटॉक पर उनकी वीडियो को काफी लोग पसंद करते थे। अब शेयरचैट पर भी उन्हें बहुत लाइक्स मिल रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें