ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपरीक्षार्थियों की सफलता को शांतिकुंज ने किया यज्ञ

परीक्षार्थियों की सफलता को शांतिकुंज ने किया यज्ञ

हरिद्वार की धार्मिक संस्था अखिल भारतीय गायत्री विद्यापीठ की तरफ से खानपुर स्थित नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में नौ कुंडीय हवन यज्ञ आयोजित कर हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों की सफलता के लिए कामना की...

परीक्षार्थियों की सफलता को शांतिकुंज ने किया यज्ञ
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 12 Feb 2020 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार की धार्मिक संस्था अखिल भारतीय गायत्री विद्यापीठ की तरफ से खानपुर स्थित नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में नौ कुंडीय हवन यज्ञ कर हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों की सफलता के लिए कामना की गई। विद्यापीठ की टीम ने बच्चों को यज्ञ से होने वाले लाभ की भी विस्तार से जानकारी दी।हवन यज्ञ के बाद शांतिकुंज के महाराष्ट्र जोन के संगठन प्रभारी प्रोफेसर अशोक कुमार ने कहा कि यज्ञ से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा मस्तिष्क और आत्मा निर्मल होती है। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के उत्तराखंड प्रभारी आरडी गौतम ने कहा कि परीक्षा कोई भी हो, उससे डरने की नहीं, बल्कि शांत चित्त और मेहनत के साथ उसकी तैयारी से बेहतर परिणाम पाया जा सकता है। प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम गुप्ता ने परीक्षार्थियों को सुबह सवेरे ब्रह्ममुहूर्त में परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी। कमल चौहान, विनेश जोशी, सोनाराम, रामबख्श आर्य, सीपी सिंह ढाका, एसपी शुक्ला, अर्जुन कुमार आदि ने भी उपयोगी जानकारी दी। हवन यज्ञ में सविता धारीवाल, डॉ. सुखबीर सिंह, बबीता, राकेश शास्त्री, सपना, यशवीर अवाना, चित्रा, महिपाल सिंह, विकल पवार, प्रवीण गुप्ता, अर्चना गुप्ता, प्रमोद शर्मा, बलराम गुप्ता, रविंद्र कुमार, मीनू यादव, पंकज कुमार, मीनाक्षी, गायत्री, अंजुली गुप्ता, संजय गुप्ता, सुधारानी, डॉ. रंजना, अखिल कुमार, रूबी देवी, अमित गर्ग, विशाल कुमार, सुंदर, बृजपाल, अशोक कुमार, अनिल कुमार, शीशपाल, संजय कुमार ने भी आहुति दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें