ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीचेकपोस्ट से कोरोना संक्रमित को वापस भेजा

चेकपोस्ट से कोरोना संक्रमित को वापस भेजा

भगवानपुर।कोरोना महामारी के चलते अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या काफी कम हो गई है । जिसमें सीमा से लगे चेक पोस्टों पर आवाजाही बेहद कम हो गई...

चेकपोस्ट से कोरोना संक्रमित को वापस भेजा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 27 Apr 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना महामारी के चलते अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या काफी कम हो गई है । जिसमें सीमा से लगे चेक पोस्टों पर आवाजाही बेहद कम हो गई है। काली नदी चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले एक व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने पर उसको वाहन समेत वापस भिजवा दिया गया है। गौरतलब है कि करोना महामारी के चलते क्षेत्र में जहां लोगो के संक्रमित पाए जाने पर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं अन्य राज्यों से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की भी सैंपलिंग भी जारी है। लेकिन करोना के चलते सीमा से लगे चेकपोस्ट काली नदी व मंडावर चेक पोस्टों पर भी वाहनों की आवाजाही बहुत कम हो गई है। जिसमें कम ही वाहन उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। काली नदी चेक पोस्ट प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह अन्य राज्यों से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें वापस भेज दिया गया है। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग वह मास्क का प्रयोग किए जाने की अपील भी की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें