शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सहयोग मांगा
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने क्षेत्र के कई गांव में लोगों की बैठक कर चुनाव में सहयोग की अपील...

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने क्षेत्र के कई गांव में लोगों की बैठक कर चुनाव में सहयोग की अपील की। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने ग्राम शीतलपुर में बैठक के दौरान कहा कि कोई भी किसी के बहकावे में न आकर अपने विवेक से मतदान करें। सोशल मीडिया के जरिए कोई भी अफवाह न फैलाई जाए। कोई भी अफवाह किसी भी ग्रामीण को पता चलती है तो पुलिस को सूचना दी जाए। थानाध्यक्ष द्वारा गांव झबरेडी, भक्तोवाली, खड़खड़ी दयाला में भी चुनाव को लेकर बैठक की। दूसरी ओर इकबालपुर क्षेत्र के गांव खाताखेड़ी में इकबालपुर चौकी इंचार्ज हाकम सिंह ने ग्रामीणों की बैठक ली। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों से सहयोग की मांग की।
