ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीसड़क हादसे रोकने को करें व्यवस्था

सड़क हादसे रोकने को करें व्यवस्था

मंगलौर, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद पालिकाध्यक्ष ने हाईवे प्राधिकरण को पत्र लिखा है। उन्होंने सड़क पार करने के...

सड़क हादसे रोकने को करें व्यवस्था
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 22 Mar 2023 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद पालिकाध्यक्ष ने हाईवे प्राधिकरण को पत्र लिखा है। उन्होंने सड़क पार करने के लिए अंडरपास या पैदल पुल निर्माण की मांग की है।

मंगलौर नगर में पैदल पुल का निर्माण किए जाने की तैयारियां भी हो चुकी थीं, लेकिन निर्माण नहीं हुआ। पिछले दिनों एक मामले में मंगलौर कोतवाली पहुंची एसपी यातायात रेखा यादव ने कहा था कि हाईवे पर रेड लाइट लगाने का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन जल्द ही इस संबंध में एनएच के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालने की बात कही थी। ऐसे में, नगर पालिकाध्यक्ष हाजी दिलशाद अली ने नेशनल हाईवे प्राधिकरण को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि मंगलौर नगर क्षेत्र में सड़क क्रॉस करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें