ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीफरार आरोपियों की तलाश में दबिश

फरार आरोपियों की तलाश में दबिश

कटान के लिए लाए गए 11 मवेशियों की जान बच गई। दो दिन पूर्व मच्छी मोहल्ले में पुलिस ने छापेमारी कर दो गो तस्करों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मौके से...

फरार आरोपियों की तलाश में दबिश
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 13 Dec 2021 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस की तत्परता से कटान के लिए लाए गए 11 मवेशियों की जान बच गई। दो दिन पूर्व मच्छी मोहल्ले में पुलिस ने छापेमारी कर दो गो तस्करों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मौके से करीब 160 किलो मांस, कटान उपकरण और चार मवेशियों को भी बरामद किया था। उमर गुल निवासी मच्छी मोहल्ला, सुहेल निवासी पाड़ली गुर्ज्जर को गिरफ्तार किया गया था। जबकि बाबू कसाई और साकिब निवासी सती मोहल्ला दीवार फांदकर मौके से फरार हो गए थे। जांच में सामने आया कि वांछित बाबू कसाई ने इस्लाम नगर में तबेला बनाया हुआ है। तबेले में 11 मवेशियों को छुपाया गया है। जिनको कटान के लिए तबेले में रखा गया है। कांस्टेबल रामवीर और विकास त्यागी के साथ चौकी प्रभारी ने तबेले पर छापेमारी की गई। पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए तबेले के बाहर ही भैंस बांधी हुई थी। लेकिन पुलिस ने तबेले की तलाशी ली। जहां से ग्यारह गोवंश बंधे थे। सोत बी चौकी प्रभारी संजय सिंह नेगी ने बताया कि तबेले से 11 मवेशी बरामद किए हैं जो कई दिन से वहां पर बंधे थे। जिनको कटान के लिए लाया गया था। पनियाला स्थित गोशाला के सुपुर्द सभी मवेशी कर दिए गए। बाबू कसाई और साकिब की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें