ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीदवाई निर्माता ने स्वीकारी अपनी गलती

दवाई निर्माता ने स्वीकारी अपनी गलती

नकली दवाई बनाने के मामले में पकड़ी गई भगवानपुर की फैक्ट्री संचालक नियमों को ताक पर रखकर दवाई बना रहा था। इसका खुलासा आंध्र प्रदेश की टीम की छापेमारी के बाद हुआ। टीम निर्माण में लगी मशीनों को सील करने...

दवाई निर्माता ने स्वीकारी अपनी गलती
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 26 Nov 2017 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

नकली दवाई बनाने के मामले में पकड़ी गई भगवानपुर की फैक्ट्री संचालक नियमों को ताक पर रखकर दवाई बना रहा था। इसका खुलासा आंध्र प्रदेश की टीम की छापेमारी के बाद हुआ। टीम निर्माण में लगी मशीनों को सील करने के बाद अपने साथ ले गई है। साथ ही इस काम में लगे दो अन्य की तलाश शुरू कर दी है। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित गंटूर में ड्रग कंट्रोलर की टीम ने नगदी दवा का मामला पकड़ा। जांच में पाया गया कि यह दवाई दो नामी कंपनियों के नाम से भगवानपुर के इंडस्ट्रीयल एरिया में एक कंपनी द्वारा बनाई जा रही हैं। इसके बाद टीम भगवानपुर पहुंची और उत्तराखंड की औषधि नियंत्रण की टीम के साथ कंपनी में छापा मारा। यहां उन्हें नगदी दवा तो नहीं मिली। औषधि निरीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि आंध्र प्रदेश की टीम के अनुसार आरोपी कंपनी के मालिक ने टीम के सामने अपना जुर्म कबूल किया है। इसके बाद टीम ने सील की हुई मशीनों के पंच को अपने साथ ले गई है। उधर, जांच टीम के सामने दो अन्य लोगों के भी नाम सामने आए हैं। ये नकली दवा को बनवाकर सप्लाई का काम करते थे। फिलहाल इनकी तलाश में टीम लगी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें