एसडीएम व सीओ ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
जिस कारण प्रशासन की हर संभव कोशिश है कि कोरोना संक्रमण से क्षेत्र के लोगों को बचाया जाए। उनको जागरूक भी किया जाए। भगवानपुर उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभी को कोविड 19 के चलते अलर्ट रहने के निर्देश दिये...

भगवानपुर उपजिलाधिकारी व सीओ मंगलौर ने भगवानपुर क्षेत्र के सभी कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। मौके पर तैनात लेखपाल व पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं निकलेगा। यदि कोई भी व्यक्ति कंटेनमेंट जोन के निर्देशों का पालन नहीं करेगा, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए।गुरुवार शाम को उपजिलाधिकारी सन्तोष पांडेय व सीओ मंगलौर अभय प्रताप सिंह ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। पिछले कई दिनों से जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिस कारण प्रशासन की हर संभव कोशिश है कि कोरोना संक्रमण से क्षेत्र के लोगों को बचाया जाए। उनको जागरूक भी किया जाए। भगवानपुर उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभी को कोविड 19 के चलते अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं।
