सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
मंगलौर, संवाददाता। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। शुक्रवार को मृतक पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। शुक्रवार को मृतक पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। मृतक के पिता निरंजन प्रसाद निवासी लाल कुर्ती मेरठ उत्तर प्रदेश ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र नीरज कुमार पांच अगस्त की शाम को मेरठ से स्कूटी पर सवार होकर रुड़की आ रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सैनिक परिवार से संबंधित होने के चलते घायल को रुड़की के सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।