ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीवैज्ञानिक भाषा है संस्कृत

वैज्ञानिक भाषा है संस्कृत

दिव्य-भारतम एवं संस्कृत भारती रुड़की की ओर से पंद्रह दिवसीय सरल संस्कृत संभाषण शिविर शुरू हुआ। श्री सानतन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अर्चना...

वैज्ञानिक भाषा है संस्कृत
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 18 Sep 2018 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

दिव्य-भारतम एवं संस्कृत भारती रुड़की की ओर से पंद्रह दिवसीय सरल संस्कृत संभाषण शिविर शुरू हुआ। श्री सानतन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अर्चना मिश्रा, मुख्य संयोजिका डॉ. भारती शर्मा, सह संयोजिका डॉ. शिखा शर्मा, संस्कार भारती के मनीष श्रीवास्तव, संस्कृत भारती के संपर्क प्रमुख नवल किशोर पंत, करुणा गुप्ता ने दीप जलाकर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्राचार्य डॉ. अर्चना मिश्रा ने कहा कि पूरा विश्व संस्कृत की महत्ता और वैज्ञानिकता को स्वीकार कर चुका है। इस दौरान डॉ. अनुपमा गर्ग, डॉ. किरण बाला, अंजलि प्रसाद, डॉ. अर्चना चौहान, डॉ. सीमा राय, डॉ. अंजू शर्मा, मौनी, रूबी, अनीता, प्रियंका, आरती, पूजा, फरिजा, गुलिस्ता, पूनम, शिवानी, रिंकल, वैशाली, साक्षी, करिश्मा रावत, पूजा व्यास, गुलनाज, शबनम, अलशबा, प्रवीन, इकरा, काफिया, अर्शी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें