ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीफीस के लिए दबाव बनाने लगे स्कूल

फीस के लिए दबाव बनाने लगे स्कूल

नर्सरी कक्षा में एडमिशन के लिए यह फीस ली गई है। भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रदीप त्यागी ने भी शिक्षा मंत्री से फीस के लिए दबाव बनाने की शिकायत की। बताया कि शिक्षामंत्री ने फीस के लिए दबाव...

फीस के लिए दबाव बनाने लगे स्कूल
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 01 May 2020 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

फीस वसूली के लिए निजी स्कूल अभिभावकों पर दबाव बनाने में लग गए हैं। शहर के एक स्कूल की ओर से शनिवार को बैंक में आकर स्कूल के खाते में पैसा जमा कराने को कहा गया है। सरकार ने ऐसे अभिभावकों से फीस लेने की छूट दी है जो फीस जमा करा सकते हैं। इसकी आड़ में स्कूल फीस के लिए दबाव बनाने में लगे हैं। शहर के एक स्कूल की ओर से स्मार्ट व कंप्यूटर फीस जोड़कर पैसा जमा कराने को कहा जा रहा है। वहीं एक स्कूल ने एडमिशन से लेकर अप्रैल, मई और जून तक की फीस ली है। नर्सरी कक्षा में एडमिशन के लिए यह फीस ली गई है। भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रदीप त्यागी ने भी शिक्षा मंत्री से फीस के लिए दबाव बनाने की शिकायत की। बताया कि शिक्षामंत्री ने फीस के लिए दबाव न बनाने और एनसीईआरटी की ही किताब लगाने की बात कही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें