समाज के लोगों को प्रत्याशी बनाने की मांग
भगवानपुर। कस्बा क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति के लोगों ने एक बैठक आयोजित कर एक भी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित न किए जाने को लेकर विरोध जता

कस्बा क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति के लोगों ने एक बैठक आयोजित कर एक भी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित न किए जाने को लेकर विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। रविवार को खेलपुर गांव में अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने एक बैठक आयोजित की। जहां उन्होंने उत्तराखंड नगर निकाय जिला हरिद्वार में एक भी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित न करने एवं पार्टी की ओर से नगर निकायो में अध्यक्ष पद की सीट पर कोई प्रत्याशी अनुसूचित जाति का न बनाए जाने पर विरोध जताया है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से समाज के किसी भी नेता को प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है।
इस मौके पर बबलू, शीशपाल, सतवीर सिंह, सुनील कुमार, अमर सिंह, कुलदीप कुमार, अनिल कुमार, मगन पाल, बलिराम, रवि कुमार, स्वराज सिंह, राजन, रामस्वरूप, प्रदीप, कन्हैया और हितेश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।