
स्वास्थ्य शिविर में 190 लोगों ने जांच कराई
संक्षेप: भगवानपुर। एसबीआई फाउंडेशन संस्था के सहयोग और साई आशीष हेल्थकेयर के तत्वावधान में रविवार को गांव बालेकी युसूफपुर में विशेष स्वास्थ्य शिविर में 190 ग्रा
एसबीआई फाउंडेशन संस्था के सहयोग और साई आशीष हेल्थकेयर के तत्वावधान में रविवार को गांव बालेकी युसूफपुर में विशेष स्वास्थ्य शिविर में 190 ग्रामीणों ने पंजीकरण कराया। स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ बीमारियों से बचाव और स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए। शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान भूप सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर ग्रामीणों के लिए बेहद लाभकारी हैं, जिनसे अधिक से अधिक लोगों को जुड़ना चाहिए। समन्वयक संजय कुमार चटवाल ने बीस गांव में जून माह से चल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारें में बताया। शिविर में डॉ. मुनीष कुमार, डॉ. कमल कान्त, डॉ. शानू सैनी, डॉ. पूर्वा, डॉ. मनीषा सहित आशा कार्यकर्ता शालू मौजूद रही।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




