सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ रुड़की शाखा के गुरुवार को द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। सतपाल सैनी अध्यक्ष और संजय कश्यप को सचिव नियुक्त किया गया।गुरुवार को चुनाव अधिकारी महावीर सिंह, शाखा रुड़की के मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के सचिव अतुल कुमार, लिथोप्रेस मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह, सतीश चंद पुनेठा एवं सुभाष चंद की देखरेख में चुनाव संपन्न कराए गए। इसमें सिंचाई विभाग के 13 संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। अध्यक्ष पद के लिए जम्बू प्रसाद को 25 एवं सतपाल सैनी को 51 मत प्राप्त हुए। सतपाल सैनी ने 26 मतों के अंतर जीत दर्ज की। सचिव पद के लिए संजय कश्यप ने 44 मतों से प्रतिद्वंद्वी को हराया। मदन लाल श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार ऑडिटर पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए है। हिमांशु और जयवीर सिंह को संरक्षक मनोनीत किया गया है। निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने चुनाव अधिकारियों का आभार जताया है। इस दौरान शिव कुमार शुक्ला, मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी डंगवाल, वैयक्तिक सहायक संघ के अध्यक्ष नरसिंह सैनी, जयवीर सिंह, सुदेश कुमार सैनी, मिट्ठनलाल, पानसिंह मेहरा, मोहम्मद असलम, ऋषिराज सैनी, विजय सिंह सैनी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।000चुनाव को बताया अनुचित सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ के पूर्व महामंत्री हरपाल सिंह सैनी ने गुरुवार को हुए चुनाव को अनुचित और अवैध बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें चुनाव की कोई सूचना नहीं थी, लेकिन उन्हें सचिव पद का प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ाया गया है। जबकि मैं पिछले दस दिन से चुनाव संबंधी किसी कर्मचारी के संपर्क में भी नहीं था और न ही सदन में चुनाव के दौरान मौजूद रहा।
अगली स्टोरी